आये थे बहू की विदा कराने, पहुँच गए हवालात

Uncategorized

फर्रुखाबाद:20 february|| बहू की विदा कराने जाना सौदान सिंह यादव को काफी महंगा पड़ा| बहू की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हवालात पहुंचा दिया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम आवाजपुर निवासी विजय सिंह यादव की पुत्री रिशू का काशीराम नगर कोतवाली अलीगंज के ग्राम दहलई निवासी सौदान सिंह यादव के पुत्र शैलेन्द्र सिंह से विवाह हुआ था| दहेज़ को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व शैलेन्द्र ने पत्नी को मार पीटकर घर से निकाल दिया था जिसका केस अदालत में विचाराधीन है| सौदान सिंह बीते दिन पुत्र शैलेन्द्र व उसके दोस्त जनमेश के साथ बहू की विदा कराने गए|

उन्होंने विजय सिंह पर बहू को भेजने का दवाव डाला और जबरन विदा कराकर ले जाने पर उतारू हो गए| इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट हुयी| पुलिस ने सौदान सिंह, जनमेशaa व विजय सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया| पुलिस आने से पहले ही शैलेन्द्र भाग जाने में सफल रहा|