फर्रुखाबाद:महिला को गोली मारने के आरोपियों में से पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया| पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है|
बीते 24 अक्टूबर की शाम शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ले निवासी सुनील राठौर पुत्र रूप सिंह के घर दबंगों ने गोली मारकर सुनील की पत्नी रागिनी को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था| उसका कानपुर में उपचार चल रहा है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने घायल रागिनी की ननंद अनन्या ने आलोक दीक्षित, पुष्कर अग्निहोत्री,अमित गुप्ता,शाकिब व सौरभ के खिलाफ धारा 147,148,149,452,323,307,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मुख्य आरोपी आलोक दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था|
सोमबार को पुलिस ने घटना के आरोपी पुष्कर अग्निहोत्री पुत्र लक्ष्मी नारायण अग्निहोत्री निवासी नाला सुमित सुमाल, साकिब पुत्र रफीक निवासी बूरावाली गली के साथ ही दोनों आरोपियों का साथ देने में उनके सहयोगी फैजीत पुत्र अख्तर निवासी किला इंग्लिशगंज बरेली, दानिश पुत्र चाँदखां निवासी किला लीची बाग़ बरेली को भी गिरफ्तार कर कर लिया| पुलिस ने अनुसार उनके पास से तीन 315 बोर के तमंचा व आधा दर्जन कारतूस के साथ ही एक बैंगनआर कार को भी बरामद किया है|
शहर कोतवाली में अमृतपुर सीओ के साथ शहर कोतवाल राजेश पाठक ने जानकारी दी| इस दौरान दरोगा बनी सिंह, संजय मौर्य, सिपाही अखिलेश यादव, कमल किशोर, वेदप्रकाश आदि रहे|