फर्रुखाबाद:(राजेपुर)धूमधाम से निकली राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न की बारात रामलीला कमेटी द्वारा कस्बे में भव्य राम बारात निकाली गई। आकर्षक लाइटिंग में सजे रथों पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की भव्य झांकियां लोगों के आकर्षक केंद्र बनी रही। बैंडबाजों की थाप और भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं झूमते नजर आए। बारात को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
रामजी की बारात क्षेत्र के ग्राम वक्शपुर से शुरू होते राजेपुर कस्बे के मुख्य मार्ग पर घूमी। बारात के लिए कमेटी की ओर से बैंडबाजों के ग्रुप को बुलाया गया था। इनकी स्वरलहरियों पर लोग झूम उठे। भजनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर बारात निकाली गई। बारात में श्रीराम चंद्र की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा श्रीगणेश,राधा कृष्ण, शिव शंकर की झांकी सहित कुल एक दर्जन झांकियां बारात में निकाली गयी| श्रीराम दरबार की आरती राजेपुर के प्रधान उमेश कुमार ने उतार पूजा अर्चना की| बारात में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अंगद सिंह, कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी, उपाध्यक्ष मनोज दुबे,मंत्री वीरेश सिंह आदि रहे|