फर्रुखाबाद:भारत संचार निगम लिमिटेड ने दशहरा एवं दीपावली धनलक्ष्मी छूट योजना चालू की है| जिसके तहत 18 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर तक उपभोक्ताओं को 1 प्रतिशत से लेकर तीन प्रतिशत तक छूट दी जायेगी|
दूर संचार विभाग के सहायक महाप्रबन्धक ने जेएनआई को जारी किये गये पत्र में कहा है कि त्योहारों पर 1 प्रतिशत छूट सभी बिलों पर जीएसटी छोड़कर दी जायेगी| जो वर्तमान बिल या जो बिल की भुगतान की तारीख एक महीने पहले तक थी| इसके साथ ही 2 प्रतिशत की छूट इंटर प्राइजेज बिजनेस के बिलों पर जीएसटी छोड़कर दी जायेगी|
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि 3 प्रतिशत की स्पेशल छूट जीएसटी छोडकर उन बिलों पर दी जायेगी जिसकी भुगतान की तारीख आगामी पांच महीने तक है उनके आगामी भुगतान पर छूट लागू है|