लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम के साथ ही साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। इसके अनुपालन के लिए मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने मंडलायुक्त, डीआइजी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों से दो टूक कहा कि त्यौहारों पर कहीं कोई गड़बड़ी न हो और कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द के लिए अति संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्टे्रट एवं पुलिस अफसर तैनात किये जायें।
कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश
मुख्य सचिव योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। डॉ. पांडेय ने कहा कि त्यौहारों पर कड़ी चौकसी बरतते हुए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं पेट्रोलिंग के जरिये निरंतर निगरानी की जाए। सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बनाये रखने के लिए पीस कमेटियों की बैठक समय से कराई जाए। स्थानीय विवादों और समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजक समिति और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर समाधान करने की भी हिदायत दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जुलूसों में विवाद हुआ तो नपेंगे संबंधित अफसर
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि पर्वों में आवश्यकतानुसार सफाई और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्धारित रास्तों से ही जुलूस और शोभा यात्रा निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ स्पष्ट रूप से कहा कि जुलूसों में अगर विवाद हुआ तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई होगी। त्यौहार रजिस्टर अपडेट करने के साथ अभिसूचना इकाई से भी सूचनाएं एकत्र करने को कहा।
20 जिलों में 15 नवंबर से होगी मक्का खरीद
धान खरीद की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि 20 जिलों में 15 नवंबर से मक्का खरीद होगी। कानपुर नगर, कानपुर देहात, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, बलिया, ललितपुर सहित प्रदेश के 20 मक्का बाहुल्य जिलों में एक लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद आगामी 15 नवम्बर से अगले दो माह तक करायी जायेगी।