हंगामें के बाद धरने पर बैठी शिक्षिका की तैनाती का आदेश

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद, 17 फरवरीः शिक्षक नेताओं के हंगामे व बेसिक शिक्षा अधिकारी से तीखी नोकझोंक के बाद विगत 18 माह से अकारण वेतन रोके रखने के विरोध में धरने पर बैठी शिक्षिका बीना गौतम की गुरुवार को तैनाती और वेतन आहरण के आदेश हो गये।

विदित है कि तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका वीना गौतम का विगत 18 माह से वेतन रोक रखा था। प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका की उपस्थिति भी प्रमाणित कर रखी थी। इसके बावजूद वेतन न दिये जाने के विरोध में गुरुवार को श्रीमती गौतम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रारंभ कर दिया।

शिक्षिका के धरने पर बैठा देखकर शिक्षक नेता बिफर गये। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संध के राम सेवक यादव व जोंगराज सिंह आदि ने बीएसए को कार्यालय में ही घेर कर जम कर खरी खोंटी सुनाई। जम कर हुई नोंकझोंक के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.कौशल किशोर ने शिक्षिका की मोहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम बीरपुर में तैनाती करते हुए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को वेतन बिल बनाने के आदेश कर दिये है।

जनगणना डयूटी में लगे शिक्षकों को आगामी 7 मार्च तक के लिये विद्यालयों से कार्यमुक्त न किये जाने का भी शिक्षक नेताओं ने विरोध किया। शासनादेश की प्रति दिखाने के बावजूद काफी बहस के बाद बीएसए ने इस सम्बंध में आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।