फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधकारी मोनिका रानी कीअध्यक्षता में जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) की जिला एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2018-19 की कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई। 2 अक्टूबर 2018 से समस्त ग्रामों में बैठक करो रोस्टर जारी करने का निर्देश दिए गये|
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि 2 अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों में सभी विभागों का प्रतिनिधित्व रहे| जिससे ग्राम पंचायत की जो कार्य योजना बने उसमें हर विभाग की योजना शामिल हो सके एवं ग्राम का सर्वांगीण विकास हो सके| ग्राम पंचायत को वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली धनराशि से 20% अधिक धनराशि की कार्य योजना तैयार की जाएगी| ग्राम सभा में 15 दिन के अंतराल पर दो बैठकें आयोजित की जाएंगी| जिसमें प्रथम बैठक में वार्षिक कार्य योजना का ड्राफ्ट प्लान तैयार किया जाएगा| तथा कार योजना को अंतिम रूप देते हुए कार योजना प्लान प्लस पर फीड की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाएगा कि ग्राम पंचायत की बैठक से पूर्व बैठक की सूचना उचित माध्यम से ग्राम पंचायत में भेजी जाए| जिससे सभी ग्रामवासी ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग कर अपने सुझाव रख सके। बैठक के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो भारत सरकार की वेबसाइट gpdp.nic.in अपलोड की जाएगी| इसके अतिरिक्त वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में श्रमदान कराने के निर्देश दिए गए|
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा किनारे की ग्राम पंचायतों में बैठक के दौरान प्लास्टिक बैन पर चर्चा करनी है तथा इन ग्राम पंचायतों में पूर्णतया प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना है| पॉलीथिन यूज करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किए जाने के निर्देश किए गए ।सीडीओ अपूर्वा दुबे आदि अधिकारी रहे|