फर्रुखाबाद:बार एसोसिएशन के चुनाव को मॉडल बायलॉज से कराए जाने के सम्बन्ध में एसोसिएशन के अध्यक्ष के पत्र पर अब बार कौंसिल पुन: सुनवाई को तैयार हो गया है|
बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों डॉ० अनुपम दुबे, शिव प्रताप सिंह व दीपक द्विवेदी ने पूर्व में ही बार एसोसिएशन चुनाव मॉडल बायलाज से ना कराने की घोषणा कर दी थी| जिसके बाद बार कौंसिल के सदस्यों ने चुनाव मॉडल बायलॉज से ही कराये जाने के लिये पत्र भेजा था|
जिस पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिपिनेश सक्सेना ने मॉडल बायलॉज से चुनाव ना कराये जाने के सम्बन्ध में बार कौंसिल को प्रत्यावेदन दिया था| जिस पर चेयरमैन,बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व महाधिवक्ता,उत्तर प्रदेश राघवेन्द्र सिंह ने विशेष समिति को आदेश कर पुन: सुनवाई के लिये कहा है|
चुनाव अधिकारी दीपक द्विवेदी ने बताया कि चुनाव अपने निर्धारित तिथि पर ही सम्पन्न होंगे| वही नियम को पूरी तरह ध्यान में रखकर चुनाव कराया जायेगा| 10 सितम्बर को 12 से 4 नामांकन होगा|