जैसे ही हमारे देश के प्रधान मंत्री से पत्रकारों ने सवाल दागने शुरू किये वैसे ही पीएम का गला सूख गया| अब जाहिर है जब गला सूख जाएगा तो पानी की जरूरत तो पड़ेगी| सवाल जेपीसी जांच से संबंधित जो था।
सवाल के जवाब में पीएम ने बोला कि मैं किसी जांच से नहीं डरता हूं। हर कमीशन के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं। मैने पहले भी कहा था कि मैं पीएसी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं।
गौरतलब है कि पीएम आज अपनी सफाई पेश कर रहे हैं। टीवी संपादकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी सरकार पर एक के बाद लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी सफाई में बोले की भारत को घोटालों का देश कहना गलत है।
पीएम ने बताया कि घोटाले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर पीएम ने बताया कि हमने ए.राजा को पत्र लिखा था। पहले आओ, पहले पाओ नीति में मेरे से बात नहीं हुई थी।
जेपीसी की मांग के बीच प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। हर जांच के सामने पेश हो सकते हैं। मैने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं।
गठबंधन की मजबूरी के चलते राजा मंत्री बने। राजा डीएमके कोटे से मंत्री बने। गठबंधन की कुछ मजबूरियां है जैसा मैं चाहूं वैसा ही तो नहीं हो सकता है।
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि अलगाववादियों से बातचीत जारी है। उल्फा का उदाहरण देते हुए पीएम ने बताया कि उल्फा नेतृत्व से बातचीत सकारात्मक चल रही है। और उन लोगों ने हिंसा छोड़ने का भरोसा दिया है।