लखनऊ:सूबे के लोगों के साथ ही लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों का राजधानी के शानदार स्टेडियम इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में धुंआधार बल्लेबाजी व गेंदबाजी देखने का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। भारत के दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच की मेजबानी बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दी थी और यूपीसीए ने मैच कराने का मौका लखनऊ को दिया है।
देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक इकाना स्टेडियम में भारत व वेस्टइंडीज की टीम के बीच टी-20 का मैच छह नवंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट के लिए शानदार मौसम में 50 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को सूरमाओं को बेहद नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। लखनऊ में इससे पहले 1994 में भारत तथा श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में खेला गया था। करीब 25 वर्ष का लंबा सूखा अब दूर हो रहा है। इससे पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इसी वर्ष आइपीएल के दो मैच होना लगभग तय था, लेकिन मैच इडेन गार्डन को मिल गए।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम को कड़े परीक्षण, लगातार निरीक्षण और तमाम कवायद के बाद इस मैच की मेजबानी मिली है। इससे पहले इस स्टेडियम में दिलीप ट्राफी तथा रणजी ट्राफी के मैच खेले गए हैं। शानदार आउट फील्ड, एक दर्जन क्रिकेट पिच, पचास हजार से अधिक क्षमता की दर्शक दीर्घा वाले इस देश के शानदार स्टेडियम में लोगों को ट्वेंटी-20 क्रिकेट का बड़ा ही हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा इसमें कोई शक नहीं है।
बीसीसीआई ने भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैच तथा तीन ट्वेंटी-20 मैच के लिए आज अपने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। इसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को ट्वेंटी-20 मैच की मेजबानी मिली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर वरीयता देकर इस मैच की मेजबानी का मौका दिया।लखनऊ में छह नवंबर को होने वाले इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को कोहली की सेना के साथ क्रिस गेल की बल्लेबाजी का भी पूरा लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। क्रिस गेल पहली बार उत्तर प्रदेश के किसी भी स्टेडियम में अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। एशिया कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। चार अक्टूबर से दौरा शुरू होगा। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। चार अक्टूबर से राजकोट में पहला टेस्ट तथा 16 अक्टूबर से हैदराबाद में दूसरा टेस्ट मैच होगा। पांच एकदिनी मैच में पहला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा 24 अक्टूबर को इंदौर, तीसरा 27 अक्टूबर को पुणे, चौथा 29 अक्टूबर को मुंबई तथा पांचवां एकदिनी मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम की सभी सुविधाओं से बेहद संतुष्ट है। लखनऊ में यह स्टेडियम अमर शहीद पथ पर बना है। अमौसी एयरपोर्ट के साथ ही लखनऊ के सभी बड़े होटल की अमर शहीद पथ से अच्छी कनेक्टिविटी है। इस स्टेडियम में ‘बी’ ग्राउंड की काफी अच्छा बना है।इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी थीं, हमको तो उम्मीद थी, लेकिन हम बीसीसीआई व यूपीसीए के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम हमारे लिए बड़े ही गौरव का विषय है। हम इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 के इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी भी मिली है। अंडर-19 वन-डे सीरीज के मैच 12 से 18 सितंबर के बीच होंगे। इसमें नेपाल, अफगानिस्तान, भारत व दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच मैच होंगे। इकाना इंटरनेनशल क्रिकेट स्टेडियम को दो वर्ष आठ महीने में तैयार किया गया है। स्टेडियम 2016 में बनकर तैयार हुआ था। तब से लेकर अब तक यहां पर तीन रणजी ट्रॉफी और दो दलीप ट्रॉफी मुकाबले खेले जा चुके हैं।
लखनऊ जलवा बिखेर चुके हैं इमरान खान, सचिन, कुंबले, लाला अमरनाथ व फजल महमूद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दो टेस्ट मैच तथा एक वन डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली थी। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, नवजोत सिंह सिद्घू, अनिल कुंबले, लाला अमरनाथ, फजल महमूद तथा नजर महमूद अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच
लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के निर्माण से पहले नदवा मैदान में भारत व पाकिस्तान के बीच 23 से 26 अक्टूबर 1952 को टेस्ट मैच खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने एक पारी व 43 रन से जीत दर्ज की। भारत ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज पकंज राय की 30 रन की पारी की मदद से 55 ओवर में 106 रन बनाए। फजल महमूद ने 52 रन देकर पांच विकेट झटके।
पाकिस्तान ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज नजर मोहम्मद की नाबाद 124 रन की पारी की मदद से 331 रन बनाये। नजर मोहम्मद ने बैट कैरी करने का गौरव प्राप्त किया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी भी 182 रन पर सिमट गई। कप्तान लाला अमरनाथ 61 रन बनाकर नाबाद रहे। फजल महमूद ने 42 रन देकर सात विकेट झटके।
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच
भारत तथा श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच 18 से 22 जनवरी के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच एक पारी 119 रन से जीता। विकेटकीपर नयन मोंगिया का यह पहला टेस्ट मैच था। भारत ने सचिन तेंदुलकर 142 तथा नवजोत सिंह सिद्घ के 124 रन की पारी की मदद से 511 रन का स्कोर खड़ा किया।श्रीलंका पहली पारी में 218 तथा दूसरी पारी में 174 रन पर सिमट गई। अनिल कुंबले मैन ऑफ द मैच बने। पहली पारी में 69 रन देकर चार तथा दूसरी पारी में 59 रन देकर सात विकेट झटके। पांच दिन का टेस्ट मैच चौथे दिन समाप्त हो गया था।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एकदिनी
लखनऊ के केडी सिंह ‘बाबू’ में एक वन डे इंटरनेशनल मैच खेला गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने 27 अक्टूबर 1989 को एमआरएफ वल्र्ड सीरीज के तहत नेहरू कप के मैच में श्रीलंका को रोमांचक मैच में छह रन से हराया था।पाकिस्तान ने इमरान खान के 110 गेंद पर शानदार 84 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 49.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। इमरान खान को मैच ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में वकार यूनुस, वसीम अकरम तथा अब्दुल कादिर ने श्रीलंका टीम को समेट दिया था।