फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है| जिसके चलते अपना सदस्यता शुल्क जमा ना करने के चलते सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहित लगभग चार सैकड़ा सदस्यों को मताधिकार से बंचित रहना पड़ेगा|
बार के चुनाव अधिकारी डॉ० अनुपम दुबे, दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह ने जारी सूचना में कहा है कि बीते 30 अगस्त तक बार के सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा होना था| कुल 1952 सदस्यों में से 1517 सदस्यों ने अपना शुल्क जमा कर दिया| जबकि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहित लगभग चार सैकड़ा बार के सदस्यों को सदस्यता शुल्क जमा ना होने पर मताधिकार से बंचित रहना होगा| चुनाव अधिकारीयों ने शनिवार को 1517 सदस्यों की सूची का प्रकाशन कर दिया| इसके साथ ही आगामी 4 सितम्बर तक आपत्ति मांगी गयी है|
बार एसोसिएशन ने पूर्व में यह भी कहा था कि जो बार के सदस्य है लेकिन उन पर यदि कोई आपत्ति करता है कि वह सदस्या होने के साथ ही विधि व्यवसाय नही करता है तो उस सदस्य को प्रमाण के तौर पर तीन मुकदमे में लगा अपना वकालत नामा पेश करना होगा| चुनाव अधिकारी दीपक द्विवेदी ने बताया कि लगभग चार सैकड़ा सदस्यों में कुछ का शुल्क जमा है लेकिन भूलबस अंकित नही हो पाया तो उसे सुधार कर बैध सूची में शामिल कर लिया जायेगा|