एटा|| मुख्यमंत्री मायावती के निरीक्षण का खौफ ही है कि अधिकारी विकास कार्यों को लेकर हर संभव तरीका अपना रहे हैं। लोगों ने नीली बत्ती गाड़ी में ईंटें ले जाते भी देखा।
विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री मायावती का 20 फरवरी तक जिले का दौरा प्रस्तावित है। अधिकारी दिनरात अधूरे कार्यो को पूरा कराने में जुटे हुए हैं। उन पर मैडम के निरीक्षण का भूत इस कदर हावी है कि अलीगंज तहसील में वे यही भूल गये हैं कि वे जिस गाड़ी से सीमेंट और ईटों की ढुलाई कर रहे हैं, वह तहसीलदार की नीली बत्ती लगी गाड़ी है।
जनपद का दौरा भले ही दो बार टल गया है, लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों ने सतर्कता बनाए रखी है। अधिकारियों को आशंका है कि मैडम किसी भी दिन औचक निरीक्षण कर सकती हैं। इसलिए अधिकारी दिन रात पुराने अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुटे हैं।
इसके चलते कई विभागों के कार्यालयों की तस्वीर बदल गई है। चाहे वह विकास भवन में चल रहे कार्यालय हों या क्षेत्र के थाना कार्यालय। लोग बस यही कहते नजर आ रहे हैं कि काश मैडम हर रोज निरीक्षण करती रहें। आजकल नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी सफाई करते दिख रहे हैं। तहसील अलीगंज में जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसील परिसर की दुर्दशा सुधारने का कार्य शुरू हो गया है।