फर्रुखाबाद:बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षको की तैनाती में फेरबदल को लेकर खेल चल रहा है| मजे की बात यह है कि शिक्षको को तबादले पर आने के बाद उन्हें विधालय में तैनात करने के लिये तैनाती पत्र पर भी दे दिया गया लेकिन कई शिक्षकों ने उसमें चार्ज नही लिया है| उनका विधालय परिवर्तन की तैयारी विभाग कर रहा है|
जनपद में कुल 52 अंतर्जनपदीय शिक्षक तबादले पर आये थे| जिन्हें बीते 29 जुलाई को बीएसए कार्यालय से सम्बन्धित विधालय के लिये तैनाती पत्र दे दिया| लेकिन सूत्रों की माने तो अधिकतर ने सम्बन्धित विधालय में तैनाती नही ली है और विधालय परिवर्तन के लिये बीएसए कार्यालय में परिक्रमा कर रहे है|
बीएसए कार्यालय में 52 में से 28 आवेदन शिक्षको ने विधालय परिवर्तन के लिये आवेदन किया है| जिसमे से अधिकतर शिक्षिका ही है| 28 की सूची में से पांच शिक्षिकाओं के विधालय परिवर्तन के लिये कमेटी ने हस्ताक्षर कर दिये है| जिसमे से तीन दिव्यांग शिक्षिका है| लेकिन बड़ी बात यह है कि जो शिक्षक अभी तक तैनाती पर नही पंहुचे उनके खिलाफ क्या कार्यवाही होगी|
बीएसए राजकुमार पंडित ने बताया की अधिकतर शिक्षकों ने तैनात कर लिया है| फिर भी यदि कोई तैनाती नही ले रहा है तो जाँच करायी जायेगी| विधालय परिवर्तन नियम संगत हो रहे है|