फर्रुखाबाद:आजादी का जश्न के दौरान आल सेंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही आगामी जीवन में अपने आस-पास सफाई रखने की भी सलाह दी| छात्रों के इस तरह के कार्यक्रम को खूब सराहा गया|
शहर के बजरिया रोड जसमई ओबरब्रिज के निकट स्थित ऑल सेंट पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे विधालय के प्रवन्धक पियूष दुबे ने ध्वजारोहण के साथ ही छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्ध के साथ ही देश के अमर सपूतों की वीरगाथा के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया| इसके साथ छात्र-छात्राओं ने सामूहिक लोक नृत्य पेश किया| छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम में भी देश भक्ति का आस्क नजर आया| पंजाबी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा| वही छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान को साकार रूप देने के लिये सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई साथ ही डिस्पोजल व थर्माकोल को इस्तेमाल ना करने की भी सलाह दी|
विधालय की प्रधानाचार्य तमन्ना दुबे ने भी सभी बच्चो को स्वच्छता के मायने बताये| साथ ही उन्होंने भी कहा की खुद के साथ ही घर, शहर व देश को स्वच्छ रखने के लिये सचेत किया|