फर्रुखाबाद:(कम्पिल)बरसात के दौरान अचानक सूखा शीशम का पेंड गिरने से जल भरने जा रहे कांवड़िए की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर पुलिस काफी देरी से पंहुची|
थाना क्षेत्र के ग्राम गौरखेड़ा निवासी 25 वर्षीय ओमरूप पुत्र हाकिम अपने गाँव के लगभग 60 लोगों की टोली के साथ पटना शहजंहापुर जलाभिषेक करने के लिये जा रहा था| उससे पूर्व सभी अटैना घाट से जल भरने के लिये जा रहे थे| टोली के साथ चल रहे ट्रेक्टर के आगे ओमरूप कंबाड लेकर चल रहा था| थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर गढिया के निकट अचानक सड़क किनारे खड़ी शीशम ओमरूप के ऊपर गिर गया| जिससे उसका सिर फट गया|
ओमरूप का विवाह बीते दो वर्ष पूर्व ग्राम उलियापुर निवासी सुषमा के साथ हुआ था| वह तीन भाईओं में दूसरे नम्बर का था| घटना की सूचना देने के काफी समय के बाद डायल 100 मौके पर पंहुची| घटना की जाँच पड़ताल की| इसके बाद सीओ अखिलेश राय, एसडीएम
अनिल कुमार व थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी आदि भी मौके पर आ गये| अधिकारीयों ने परिजनों से वार्त्ता की| एसडीएम ने कहा की मृतक को सरकारी मुआवजा दिलाया जायेगा| इसके बाद परिजन ने शव उठने दिया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|