मध्याह्नन भोजन जिला समंवयक के नवीनीकरण पर तलवार

Corruption EDUCATION NEWS

फर्रुखाबाद, 12 फरवरी, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत नियुक्त जिला समंवयक मध्याह्न भोजन नीलू मिश्रा के अगले कार्यकाल के लिये नवीनीकरण पर फिलहाल तलवार लटक गयी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने बताया कि उनको आज ही जानकारी हुई है कि समंवयक मध्याह्न भोजन नीलू मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह पत्रावली देख कर अग्रिम कार्रवाई का निर्णय करेंगे। डा. किशोर ने बताया कि सुश्री मिश्रा के संबंध में मध्याह्नन भोजन प्राधिकरण की ओर से आये कार्रवाई के पत्रों और तत्काली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से किये गये पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी जायेगी। अंतिम निर्णय जिलाधिकारी को ही करना है। यदि नवीनीकरण न किया गया तो नये चयन के लिये कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी।

उल्लेखनीय है की सुश्री मिश्रा की विगत दो वर्षों की कार्यप्रणाली के चलते जनपद में मध्याह्नन भोजन व्यवस्था लगभग पूरी तरह ध्वस्त पड़ी रही। मध्याह्नन भोजन प्राधिकरण के अपर निदेशक के दौरे में अनेक खामियां सामने आयीं। मध्याह्नन भोजन प्राधिकरण की ओर से उनके विरुद्ध कई बार वेतन काटने के भी आदेश किये गये। परंतु तत्कालीन बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी की कृपा के चलते उनके विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।