फर्रुखाबाद: आगामी 19 अगस्त को नगर में कांवर यात्रा निकाली जायेगी| इसके लिये तैयारी बैठक का आयोजन किया गया| साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी भी दी गयी|
नगर के सलावत खां मोहल्ले में शिव मंदिर में लाला राम पाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे नदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने कहा कि द्वितीय कांवर यात्रा 19 अगस्त को पांचाल घाट से पांडेश्वर नाथ मंदिर तक निकलेगी| यात्रा कादरी गेट, लाल दरवाजा, धुमना, चौक व रेलवे रोड होती हुई पांडेश्वर नाथ मंदिर में समाप्त होगी| वही रेलवे रोड स्थित रामानंद बालिका इंटर कालेज में भंडारे का आयोजन किया जायेगा| 501 कांवर का लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गयी है| नन्हे पंडित, रक्षपाल सिंह, सौरभ दीक्षित, विनय शर्मा, विमलेश मिश्रा, देवेश राजपूत, नबल व रामतीर्थ पाल आदि रहे|
मासूम बालिका को न्याय दिलाने को एसपी से भेट करेगी हिन्दू महासभा
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकरियो ने पंडाबाग मंदिर में बैठक का आयोजन किया| जिसकी अध्यक्षता अंकित तिवारी ने की| बैठक में कहा गया की शमसाबाद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ढाई वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई उसके आरोपी को पुलिस ने अभी तक नही पकड़ा| इस सम्बन्ध में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अतुल शर्मा नसे मिलकर उनने जल्द गिरफ्तारी की मांग करेगा| इस दौरान अभिषेक वाजपेयी, जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, मिशन मिश्रा, विक्रांत अवस्थी, सौरभ मिश्रा आदि रहे|
क्रान्तिकारी युवा टीम की बैठक सम्पन्न
पांडेश्वरनाथ मंदिर में संगठन की बैठक सम्पन्न हुई| जिसमे जिला संयोजक शुभम अग्निहोत्री ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया| जिलाध्यक्ष ने कहा की टीम का उद्देश्य जिले का विकास कराना है| इस दौरान सुन्दरम पाण्डेय, अनुशील मिश्रा, वैभव गुप्ता, सत्यम शुक्ला आदि रहे|