फर्रुखाबाद:मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया| जंहा उन्हें फर्जीबाडा मिला| कार्यालय के उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर होने के बाद भी कई कार्यालय से गायब मिले| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
दोपहर बाद सीडीओ बीएसए कार्यालय पंहुची| उन्होंने कार्यालय का उपस्थित रजिस्टर चेक किया| जिसमे कई कमियां देखी| उपस्थित रजिस्टर में कई कर्मियों के हस्ताक्षर मिले लेकिन वह मौके से गायब मिले| वही शैक्षिक गुणवत्ता प्रकोष्ट के एसएमएस सिस्टम में भी कमियां मिली| उन्होंने उपस्थित इलेक्ट्रानिक बायोमैट्रिक मशीन से लगाने के निर्देश बीएसए को दिये| कार्यालय में गंदगी देख उन्होंने बीएसए बेगीश गोयल की क्लास लगा दी| साथ ही सभी अभिलेखों के साथ होने अपने कार्यालय में तलब किया है|
सांसद मुकेश राजपूत के निरीक्षण के बाद भी कार्यवाही नही
बीते दिनों सांसद मुकेश राजपूत ने बीएसए कार्यालय में निरीक्षण किया था| उस दौरान भी लिपिक अरुण सक्सेना के हस्ताक्षर मिले लेकिन वह डिस्पैच रजिस्टर के साथ गायब थे| मामला मंत्री के संज्ञान में गया लेकिन अभी भी कार्यवाही नही हुई| जो चर्चा का विषय बना है|