फर्रुखाबाद: शहर के लगातार चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है| लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं को रोंकने में नाकाम साबित हो रही है| बीती फिर एक दुकान को चोरों ने निशान बनाकर घटना को अंजाम देकर पुलिस को होमवर्क दे दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में बीते 18 जून की रात तलैया मोहल्ला निवासी मनोज गुप्ता कि कृषि यंत्र मोहल्ला गंगानगर निवासी स्वदेश गुप्ता की जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटना हुई थी| ठीक 15 दिन बाद उन्ही दुकानों के निकट मोहल्ला कुचिया निवासी ज्ञानचन्द्र मिश्रा की जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया|
चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़ गये और टीन सेट को तोड़कर दुकान के भीतर प्रवेश किया| उन्होंने लाखो का चूना लगा दिया| सुबह ज्ञानचन्द्र का पुत्र आलोक मिश्रा दुकान खोलने गया तो उसे चोरी की जानकारी हुई| उसके बाद मौके पर अन्य व्यापरियों की भीड़ लग गयी| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर, कादरी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|
व्यापरियों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओ से आक्रोश व्याप्त हो गया है| व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चोरी होने के बाद मुश्किल से मुकदमा दर्ज कर करती है और वह मुकदमा फाइलों मे ख़त्म हो जाते है| आज तक चोरी का खुलासा नही हुआ है| जिससे घटनाओ में इजाफा हो रहा है|