फर्रुखाबाद: साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना ने संत कबीर की जयंती बनायी| उनके जीवन पर प्रकाश डालकर संदेशों को समाज के लिये जरूरी बताया|
संस्था प्रमुख डॉ० रजनी सरीन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की| इस दौरान डॉ० श्रीकृष्ण गुप्ता ने उन्हें समाज का सुधारक बताया| संस्था के समन्वयक डॉ० राजकुमार ने कहा की संत कबीर छुआधूत के खिलाफ आवाज उठने वाले योद्धा थे| वरिष्ठ छायाकार रविन्द्र भदौरिया के भतीजे की आकस्मिक मौत व वरिष्ठ पत्रकार यदुनंदन लाल गोस्वामी के स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन रखा गया |
रामशंकर अवस्थी ने कहा की संत कबीर के संदेशों को समाज की जरूरत है|
अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, महेशपाल उपकारी, आदि ने विचार व्यक्त किये| डॉ० हरिदत्त द्विवेदी, डॉ० माधुरी दुबे, संजय गर्ग, सुरेन्द्र पाण्डेय,देवकी नंदन गंगवार, अनुराग पाण्डेय, सुनील मिश्रा, उदय आदि रहे|