युगल प्रेमी ने पहली रात चांदपुर दोस्त के घर बिताई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युगल प्रेमी शैलेन्द्र व श्रुति ने पहली रात शहर कोतवाली के गाँव चांदपुर में गरीब दलित के घर बिताई थी| जबकि पुलिस उस दौरान उन्हें शिकोहाबाद में ढूंढ रही थी| एसओजी टीम ने युगल प्रेमी को पनाह देने वाले छात्र वीरू जाटव व उसके पिता रामप्रकाश को हिरासत में ले लिया है|

वीरू क्रिश्चियन कालेज में कक्षा १० का छात्र है| जब वह बीते वर्ष माह जून में गुरसहायगंज रिश्तेदारी में गया था तभी उसकी कोचिंग करने वाले शैलेन्द्र भारद्वाज से गहरी दोस्ती हो गयी थी दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था| जब रामप्रकाश को पता चला कि शैलेन्द्र श्रुति को भगाकर लाया है तो वह घबड़ा गए| वह शाम को प्रेमी युगल को बस पर बिठाने गए रोडवेज बस स्टेशन गए थे| शैलेन्द्र को इलाहाबाद जाना था रास्ते में गुरसहायगंज पड़ने के कारण वह लीडर बुक डिपो की बस पर सवार नहीं हुआ बल्कि बस से शाहजहांपुर गया|

रामप्रकाश प्रेमी युगल को शाहजहांपुर में इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन पर बिठा आये थे| एसओजी टीम ने जब शैलेन्द्र की काल डिटेल खंगाली तब उन्हें वीरू के बारे में पता चला| यह जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस अपना माथा पीट रही है| पुलिस ने शैलेन्द्र की माँ मधु को भी हिरासत में ले लिया है| श्रुति के पिता इंद्रकुमार ने पुत्री के अपहरण के मामले में उसके प्रेमी शैलेन्द्र व उसके पिता नंदकिशोर व माँ मधु के विरुद्ध बीती रात रिपोर्ट दर्ज करा दी|

रिपोर्ट के मुताबिक़ शैलेन्द्र ने अपने मोबाइल नंबर 9044858561 से श्रुति के फोन नंबर 9044922095 पर बात करके बाहर आने को कहा था तभी बीएस गार्डन में मौजूद श्रुति शैलेन्द्र के साथ चली गई| गुरसहायगंज के अनमोल गुप्ता ने शैलेन्द्र भारद्वाज व उसके पिता नंदकिशोर को टाटा सूमो में श्रुति को ले जाते हुए देखा था| जबकि पुलिस ने ५ फरवरी की रात से ही नंदकिशोर को हिरासत में ले रखा है|

इंद्रकुमार ने ७ फरवरी को पुत्री की गुमसुदगी दर्ज कराई थी जबकि उन्हें श्रुति के गायब होने वाली रात ५ फरवरी को ही पता चल गया था कि पुत्री को शैलेन्द्र ले गया है|