फर्रुखाबाद:अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय काली पट्टी बांधकर पंहुचे और उन्हें आन्दोलन से सम्बन्धित नोटिस दिया|
शुक्रवार को ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त समन्वय समिति ने तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौप| जिसमे मांग पत्र में संवर्ग में भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किए जाने के साथ ही कंप्यूटर दक्षता में ट्रिपल-सी के स्थान पर ओ-लेवल जाने की मांग की| इसके साथ ही सीधी भर्ती के सापेक्ष 30 फीसद पद सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम, 16 वर्ष पर द्वितीय व 26 वर्ष की सेवा पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान किए जाने की आदि मांगे शामिल की गई हैं।
ज्ञापन के साथ में ही आंदोलन की रूपरेखा भी संलग्न की गई है। इसमें 28 मई से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेना, दो जून को विकास भवन पर एक दिवसीय उपवास रखकर धरना देना व 5 जून से प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा आमरण अनशन शुरू करना शामिल है। इसके साथ ही आगामी छह जून से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी पूर्व चेतावनी दी गई है।