फर्रुखाबाद:शिक्षको की विभिन्य मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए से भेट कर जल्द मांगो पर कार्यवाही का भरोसा दिया|
सेवानिवृत्त शिक्षकों का बकाया जीपीएफ भुगतान अतिशीघ्र करने की मांग के साथ ही साथ 8 सूत्रीय शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बीएसए अनिल कुमार को शिक्षक नेताओं ने सौंपा | संगठन के अध्यक्ष प्रवेश कटियार के नेतृत्व में शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पहुंचें| उन्होंने बीएसए से मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षकों का अविलंब जीपीएफ भुगतान कराये जाने की मांग रखी| इसके साथ ही कार्यरत शिक्षकों की जीपीएफ पासबुक के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किये जाने, नामांकन बढ़ाने के संबंध में शिक्षकों को प्रेरित करने की जगह प्रताड़ित ना किया जाये आदि 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया| बीएसए ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है| इस दौरान मजहर मोहम्मद खान, अनुराग सिंह,सुधीर शाक्य,विमलेश शाक्य आदि रहे|
वही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट कर अपनी मांगे रखी | पहले शिक्षक नेताओं ने बैठक की इसके बाद संगठन नेता भूपेश पाठक के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले और उन्होंने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा| जिसमें कहा गया की विभाग द्वारा जो धनराशि विद्यालयों में भेजी जाती है उसकी एक प्रति खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दिये जाने, निशुल्क ड्रेस वितरण की 25 प्रतिशत धनराशि अभी तक शिक्षकों के खाते में नहीं पहुंचने पर भी रोष व्यक्त किया गया| शिक्षकों का बकाया बोनस एरियर मई के वेतन के साथ ही भुगतान करने मांग की गई| बीएसए ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया|
इस दौरान पंकज शुक्ला,विमलेश कुमारी,नरेंद्र सिंह राजपूत,पंकज वर्मा,मयंक दुबे आदि रहे|