फर्रूखाबाद:जिला पंचायत की बैठक विकास भवन के सभागार में गहमागहमी के बीच संपन्न हुयी। सदस्यों की आपत्तियों के बावजूद कार्य योजनाओं के प्रस्ताव पास हुए। इस कुल 53 करोड़ 71 लाख रूपये का वजट पास कर दिया गया|
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानदेवी कठेरिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी। सांसद मुकेश राजपूत ने राजेपुर ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जतायी और कहा कि बैठक में सही जानकारी प्रस्तुत की जाये। सदन को गुमराह करना ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने संबंधित आदेश की छायाप्रति उपलब्ध कराने की बात कही। जिला पंचायत सदस्यों ने कराये जा रहे विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक उनके क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपम्पों को रिबोर नही कराया गया और न ही कोई विकास कार्य कराया गया। जिससे वह जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं।
इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपम्पों को रिबोर कराये जाने की बात कही। शमसाबाद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र गंगवार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारी व सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व गांव को साफ करने का अभियान चला रहे हैं,लेकिन गंगा तट पर व श्मसान घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसे न तो अधिकारी देख रहे हैं और न ही नेता। इस पर सांसद ने आपत्ति करते हुए कहा कि सफाई कराने की जिम्मेदारी सबकी है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने निजी पैसे से श्मसान घाट पर टिन सेड लगवाया, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है।
नगर पंचायत कंपिल अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उनके यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को उपचार नहीं हो रहा है और न ही वहां प्रसब कराये जाने का कोई साधन है। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने कहा कि उन्होंने सीडीओ को दो बार पत्र लिखकर अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग के परिषदीय विद्यालय में जीतू अध्यापक के पद पर तैनात है, लेकिन वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की वजाय सालवेंसी बनवाकर ठेकेदारी कर रहा है। इस बात का सभी जनप्रतिनिधियों ने समर्थन करते हुए कार्यवाही कराये जाने की बात कही।जिस पर सीडीओ ने कहा कि जांच करायेंगे।
श्मसान घाट पर अवैध वसूली होने की बात जिला पंचायत सदस्य पुत्र अवनीश यादव ने कही। जिस पर सांसद ने एमए से कहा कि 21 से 51 रूपये वसूले जाने का बोर्ड लगवा दिया जाये, इससे अधिक कोई वसूली करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये। श्मसान घाट के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को भी हटवाने की बात रखी गयी।
एमए ने विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों, कार्य योजना को सदन मे पेश करते हुए बताया कि पिछला 32 करोड़ रूपया है, जिसमें से दो जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल में कराये गये कामों का भुगतान करना है टोका-टाकी के बीच सर्वसम्मति से 53 करोड़ व 71 लाख रूपये का प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में सदर विधायक सुनीलदत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृपुर विधायक सुशील शाक्य, एमएलसी पम्मी जैन, सीडीओ अपूर्वा दुबे, जिपं सदस्य उमेश यादव, रश्मि यादव, नीलेश यादव,भजन लाल, रमेश राजपूत, मनोज मिश्रा, लक्ष्मी रीटा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।