घरेलू कलह से वृद्ध ने जान दे दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घरेलू कलह के कारण ६२ वर्षीय वृद्ध राजबहादुर सोमवंसी उर्फ रज्जू ने फांसी लगाकर जान दे दी| रज्जू का शव आज सुबह थाना राजेपुर के ग्राम वीरपुर व हरिहरपुर के रास्ते में अमरुद के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका देखा गया|

ग्राम रामपुर जिठौली के मूल निवासी रज्जू ग्राम हरिहर पुर में दामाद राकेश सिंह उर्फ शंकर के घर 4 वर्षों से रह रहे थे| राकेश को उसकी पुत्री देवी व्याही है| और दूसरी पुत्री राधा का इसी गाँव के रामकुमार से विवाह हुआ है| एसओ अशोक कुमार पाण्डेय ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|