800 मीटर दौड़ में कैप्टन ने बाजी मारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रूखाबाद:नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले हो रही दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। फतेहगढ़ स्थित ब्रम्हदत्त द्विवेदी स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ कराया। इससे पूर्व उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कराये जा रहे खेलों में अनियमितायें देखने को मिलीं। दौड़ के लिए ट्रेक का इस्तेमाल न के बराबर किया गया। ट्रेक से बाहर दौड़ रहे बच्चों पर निर्णायक मंडल व मौजूद लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी अव्यवस्थाओं के बीच कराया गया। 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में कु० रूबी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु० नस्तईन व अंजली यादव तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में कु० अक्षरा मिश्रा प्रथम, सुधा यादव द्वितीय व रूची तृतीय स्थान पर रहीं।
800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कैप्टन राजपूत ने प्रथम, वेदांत कुमार द्वितीय व शिवम राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में विकास कुमार प्रथम, रवि कुमार द्वितीय व शिवम यादव तृतीय रहे। बालीवाल प्रतियोगिता में राजेपुर सराय मेंदा ने प्रथम व ग्राम याकूतगंज द्वितीय रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सिरौली मोहम्मदाबाद की टीम ने प्रथम, नगला खैरबंद द्वितीय रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में निहारिका पटेल प्रथम रहीं, कु० सुधा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में रेफरी की भूमिका योगेश शुक्ला, अनसुइया दीक्षित, रजनीश शर्मा, मनीष, कुलदीप यादव, रेशम त्रिपाठी ने निभाई। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट का संगठन के राजेश जादौन ने स्वागत किया व सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामानंद कटियार, डा० मुकेश राठौर, डा० रामकृष्ण राजपूत, जोगराज सिंह राजपूत, बलराम सिंह यादव, अहमद अंसारी, प्रेम कुमार, अंबुज मिश्रा, संजीव कुमार, सुधीर, मंजेश आदि लोग मोजूद रहे।
————————————-