फर्रुखाबाद: डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में आयोजित हुये संस्कृतिक कार्यक्रम में विधालयों के नौनिहालों ने आधुनिकता के साथ अध्यात्म का तड़का लगाया| जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया|
शहर क्षेत्र के चाँदपुर स्थित विधालय के शैक्षिक फाउंडेशन की सचिव श्रीमती कुमकुम स्वरूप व प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह सिकरवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद सरस्वती बंदना हुई| इसके बाद नैनिहालो ने एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं समूह गायन मनमोहक प्रस्तुती दी| कार्यक्रम में शिव तांडव, महाकाली तंत्र पूजा, धूमर नृत्य पेश किये गये|
कार्यक्रम में हर वर्ग, हर भाषा और हर राज्य की सभ्यता को पेश करने का पूरा ध्यान रखा गया| पुराने गीतों पर जब नृत्य हुआ तो दर्शको ने जमकर ताली बजायी| खत लिख दे सवरियां के नाम बाबू नृत्य पेश कर आशा पारीख की याद को जहन में ताजा कर दी गयी| प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर निहित प्रतिभा का विकास होता है|
मोबाइल से वीडियों बनाने में भी मस्त रहे बच्चे
कार्यक्रम के दौरान विधालय के दर्जनों बच्चे अपने परिजनों के मोबाइल लेकर कार्यक्रम का वीडियों बनाने में व्यस्त रहे|