विवादित दरोगा के जेवरात, नगदी गायब होने से हैरानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला अमीन खां के बाशिंदे आज सुबह चर्चित विवादित दरोगा अरुण कुमार के घर से नगदी जेवरात आदि सामान की चोरी हो जाने की जानकारी से भौंचक्के रह गए| खासकर दरोगा से प्रताड़ित लोगों के जुवान से यही निकला कि दरोगा ने चोरी की नौटंकी कराई है|

थाना मऊदरवाजा के दरोगा अरुण कुमार के मकान में बीती रात ताला लगा था| मकान मालिक सेवानिवृत शिक्षक बालकराम बाथम की पत्नी ने बताया कि वह दूसरे मकान से आज सुबह दरोगा के आवास के अन्दर बंधी भैंस को चारा डालने सुबह ५:४५ बजे गई तब मुख्य दरवाजे के अलावा अन्दर के ताले टूटे देखे| बेटे राहुल से दरोगा जी व बजरिया चौकी में रहने वाले फालोवर राजेश को जानकारी दी|

राजेश ने बताया कि मै बीती रात १०:३० बजे दरोगा जी का मकान देखने आया था| उनके मकान के निकट लगे हैण्ड पम्प पर मोहल्ले का नन्हे व शेरा आदि लोग शराब पी रहे थे| इन्ही लोगों पर चोरी करने का संदेह है| दरोगा के मकान के सामने रहने वाले वृद्ध भजन लाल लोधी राजपूत ने बताया कि फिर मोहल्ले वालों को परेशान करने के लिए दरोगा ने चोरी की घटना बनायी है|

सूचना मिलने पर आवास विकास कालोनी रिश्तेदारी में ठहरी दरोगा की माँ व पत्नी ने जाकर चोरी में गए सामान की जांच-पड़ताल की| एसओ अतरसिंह ने भी तहकीकात की| मौके पर मौजूद राजेश ने दो टूटे हुए ताले व कमरे में बिखरा सामान दिखाया|

मोहेल्ले वालों से विवाद हो जाने के कारण अरुण कुमार परसों रात ही आवास में ताला लगाकर पत्नी बच्चों के साथ रिश्तेदारी में चले गए थे| मोहल्ले वालों के भय से चोरी हो जाने के बावजूद भी आवास पर नहीं गए| उन्होंने मोबाइल फोन पर बताया कि चोर मकान के ५ ताले काटकर दो बड़े व एक छोटा गैस सिलेंडर, तीन अंगूठी, एक जंजीर, ५ जोड़ी पायलें, २५० ग्राम टूटी चांदी, ६ सिक्के, बच्चे की हाय वाली, पत्नी का मंगलसूत्र व ५ हजार रुपये व मेरे बक्से से १२ हजार रुपये व कपड़ों से भरा काला बैग व करीब १ लाख कीमती सामन ले गए|ले गए|

बजरिया चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना गले नहीं उतर रही है| दरोगा के कारनामों से मोहल्ले वाले परेशान हैं जांच-पड़ताल करने से ही असलियत का पता चलेगा| एसओ अतरसिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जायेगी|