फर्रुखाबाद:(कायमगंज) राशन प्रणाली को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मशक्कत कर रहा है| जिसके चलते सभीउचित दर विक्रेताओं को यूनिट को आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिये|
एसडीएम कायमगंज ब्रज किशोर दुबे ने तहसील सभागार में कोटेदारों की एक संयुक्त बैठक की| जिसमें विकासखंड नवाबगंज,कायमगंज व शमशाबाद के कोटेदार शामिल हुए| एसडीएम ने कहा कि शत प्रतिशत यूनिट की आधार फीडिंग करायी जाये| यदि यूनिटों की आधार फीडिंग में लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने यह भी कहा कि यदि गलत कार्ड उपलब्ध है या गलत डाटा फीड है तो उसकी सूचना भी पूर्ति निरीक्षक को प्राप्त करा दें| राशन कार्ड संशोधन फार्म के लिए आधार की छाया प्रति अवश्य दें|