फर्रुखाबाद: अपराध किस तरह जिले में बड़ा है इस का जीता जागता उदाहरण बीते चंद दिनों में ही देखने को मिल गया| होमगार्ड, दरोगा व चौकीदार भी अब चोरो के निशाने पर है| लेकिन पुलिस इसके लिए कोई अलग से योजना बनाती नहीं दिख रही| मजे की बात तो यह है कि कुछ मामलों में पुलिस अपने ही विभाग के लोगों के घर हुई चोरी की घटनाओं को ही संदिग्ध बताकर पल्ला झाड़ रही है| बीती रात थाने के चौकीदार के घर चोरों ने ताला तोड़कर नगदी व जेवरात उड़ा दिए| मामले के संबंध में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बच रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी चौकीदार बलवीर सिंह पुत्र मुंशीलाल थाने में तैनात हैं| पुलिस को दी गई तहरीर में बलवीर सिंह ने कहा है कि बीते 6 फरवरी को वह है अपनी बेटी मीरादेवी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने मोहल्ला बहादुरगंज गए थे| उसी रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर लिया और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 40000 हजार रूपये, 3 जोड़ी कुंडल, एक बेसर,एक मंगलसूत्र आदि चोरी कर लिया और फरार हो गये|
घटना की सूचना मिलने पर चौकीदार मौके पर पंहुचा और पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|