तहसील दिवस में फूट-फूट कर रोये फरियादी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: कई बार शिकायत करने के बाद भी जब महिला को न्याय नहीं मिला तो वह मंगलवार को आयोजित सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंची| जहां उसका तहसीलदार से विवाद हो गया| तहसीलदार ने उसको भरोसे घुट्टी पिलाकर टरका दिया| जिसके बाद महिला ने तहसील सभागार के बाहर आकर जमकर आंसू बहाए| लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा|
सदर तहसील में एसडीएम अजीत कुमार,सीओ शरद चंद शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी| इस दौरान कुल 48 शिकायतें पहुंचे इनमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया| तहसील दिवस के दौरान ही महिला रेनू फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंची और कहा कि गांव के कुछ लोगों ने जगह पर कब्जा कर उसका पानी तक बंद कर दिया है| मौके पर मौजूद तहसीलदार ने कहा कि पहले भी शिकायत का निस्तारण किया जा चुका है| इसको लेकर फरियादी महिला व तहसीलदार में जमकर बहस हो गई| बाद में तहसीलदार ने महिला को भरोसे घुट्टी पिलाकर चलता किया|
ग्रामीण दयाराम भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और रोने लगे अधिकारियों ने जैसे-तैसे उन्हें शांत किया| कटरी शिकारपुर के राजबहादुर ने 14 बीघा जमीन दबंगों से मुक्त कराने की मांग की| इस दौरान अधिकारियों के पास कुल 48 शिकायतें पहुंची जिनमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण हो गया