मायावती का सर्वे: अफसरों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी…

Uncategorized

लखनऊ||  सीएम मायावती ने शनिवार को वेस्टर्न यूपी के तीन जिले अलीगढ़-हाथरस एवं मथुरा में डिवेलपमेंट वर्क का जायजा लिया। दौरे में अफसरों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी रहा। हाथरस में एक आंबेडकर पार्क में वहां के भूमाफिया का कब्जा होने की शिकायत मिलते ही मायावती ने तहसीलदार एवं एसडीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

हाथरस के सिकंदराराऊ में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें भूमाफिया के आंबेडकर पार्क पर कब्जा होने की जानकारी दी। मायावती ने तहसीलदार और एसडीएम से कार्रवाई न किए जाने का कारण पूछा तो दोनों अधिकारी बगलें झांकने लगे। इससे कुपित सीएम ने उन्हें मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।

टूर के दौरान मायावती ने कई आंबेडकर विलेजों का निरीक्षण करने के साथ थाने का भी निरीक्षण किया। इसके बाद अलीगढ़ पहुंची मायावती ने विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अलीगढ़ में सलेमपुर सहित कई अन्य आंबेडकर गांव-मलिन बस्तियों में भी पहुंचीं। यहां खामियां मिलने पर उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास ली। इसी तरह मथुरा दौरे में उन्होंने उन प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी ली जिनका शिलान्यास किया था। वहीं उन्होंने यहां भी ग्रामीण अंचलों में विकास की हकीकत से खुद रूबरू हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम देर रात अलीगढ़-मथुरा एवं हाथरस के कई अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई कर सकती हैं। ऐसा प्रशासनिक अमलों में माना जा रहा है। मायावती यूपी में अपने तूफानी दौरे में अभी तक एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के ट्रांसफर-सस्पेंड कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था और विकास कार्यों में ढिलाई के कारण देर रात तक वेस्टर्न यूपी के कई अफसर नप सकते हैं।