फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेले से बीते 3 दिन पूर्व गायब हुये बच्चे को आखिर कुछ महिलाओं के सहयोग से पुलिस ने बरामद कर लिया| पुलिस आरोपी महिला व उसके बहन के पुत्र को कोतवाली ले आयी| उससे पूंछतांछ की जा रही है|
जनपद हरदोई के लोनार महिला मूलनिवासी कल्लू मिश्रा का ढाई वर्षीय पुत्र गौतम मिश्रा बीते 28 जनवरी को अपनी मां रागिनी के साथ मेला रामनगरिया में नानी सत्यवती के पास घूमने आया था| सत्यवती मेला रामनगरिया में कल्पवास कर रही थी| 28 तारीख को अचानक गौतम कहीं गुम हो गया| जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन कर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी| गुलाबी गैंग की कमांडर रही अंजली यादव व उनकी सहयोगी सरला पाण्डेय ने पुलिस को सूचना दी की खड़ियाई निवासी नीरज मिश्रा के मकान में रहने वाली मंजू बाथम पत्नी सतीश वाथम एक ढाई वर्षीय बालक को अपने साथ लेकर आई है| सूचना मिलने पर पुलिस बुधवार दोपहर मंजू के घर पहुंची और बालक को बरामद कर लिया| पुलिस मंजू बाथम व उसके रिश्तेदार मुनीश निवासी पलरिया को भी कोतवाली ले आई पुलिस ने गौतम के परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर गौतम के पिता कल्लू मिश्रा व अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे| उन्होंने बालक की शिनाख्तअपने पुत्र गौतम के रूप में ही कर ली| इसके बाद पुलिस ने मनीष व मंजू को हिरासत में ले लिया| आरोपी महिला मंजू का कहना है कि उसके कोई संतान नही है| मेले में एक बाबा को यह बच्चा मिला था| उनके कोई संतान नही थी| इस लिये उसे वह मुंडन कराकर घर ले आयी|
प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर ने बताया कि महिला व उसके रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी