फर्रुखाबाद: योगी सरकार के फरमान के बाद भी विद्यालयों में तालाबंदी देख कई जगह रोष व्याप्त रहा|कई अध्यापकों की तैनाती होने के बावजूद भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नौनिहालों को ना ही मिष्ठान वितरण हुआ और ना ही गणतंत्र दिवस के मायने बताए गए| मामला मीडिया में आने पर अब अफसर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं|
मामला विकासखंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर का है जहां विभागीय नियम कानून और देश के प्रति निष्ठा को ताक पर रख अध्यापकों ने विद्यालय का ताला तक नहीं खोला| यहां सहायक अध्यापक राजेश कुमार व आशा की तैनाती है| 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व होने के चलते बच्चे सुबह ही तैयार होकर विद्यालय पहुंचे| लेकिन विधालय के गेट पर ताला लटका देख उनके चेहरे पर मायूसी छा गई काफी देर इंतजार करने के बाद जब गुरुजी नहीं आए तो बच्चे घर वापस लौट गए| बिना स्कूल खुले बच्चों के वापस आने की सूचना मिलते ही उनके परिजन विधालय पहुंचे और बंद विधालय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|
एबीएसए ललित मोहन पाल ने बताया कि मामला सगीर है पूरी जांच कर कार्यवाही की जाएगी