फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) जिलाधिकारी के शीत कालीन भ्रमण के दौरान उन्हें जाँच के दौरान वृद्धावस्था पेंशन स्वर्ग जाती मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने इसके साथ ही अन्य शिकायते सुनी और उनका जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये| वही गाँव की कुठिला झील का भी सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिये है |
तहसील अमृतपुर के ग्राम नगलाहूसा डीएम मोनिका रानी व सीडीओ अपूर्वा दुबे पंहुची| जिसके बाद उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सूनी| जिलाधिकारी ने महिलाओं से वचत कर समूह चलाने की सलाह दी| साथ ही साथ बैंक से 15 प्रतिशत अनुदान भी देने का भरोसा दिया| गाँव में बने 19 पीएम आवास में अभी प्लास्टर ना होने पर 5 दिन के भीतर कार्य पूर्ण कराने को कहा| जिलाधिकारी को गाँव में कुल 43 वृद्धावस्था पेंशन वाले लाभार्थी मिले| जिसमे से पांच की मौत बीते चार महीने पूर्व ही हो गयी थी| उनकी पेंशन अभी भी आती मिली|
इस पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी की क्लास लगा दी और पेंशन तत्काल बंद करने के निर्देश दिये| सीएम विवाह योजना के लिये उन्होंने कहा किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े सीधे तहसील या समाज कल्याण कार्यालय में अपना पंजीकरण कराये| इस दौरान ग्राम प्रधान प्रबल प्रताप सिंह ने डीएम से कुठिला झील का सुन्दरीकरण कराने के लिये कहा तो डीएम ने प्रधान को कुठिला झील के विकास के लिये अतिरिक्त बजट देने के निर्देश दिये| बीएसए अनिल कुमार, एसडीएम बसंत कुमार, एबीएसए शिवशंकर मौर्य, तहसीलदार राजीव निगम सचिव अश्वनी कुमार आदि रहे|