फर्रुखाबाद: आगामी 23 जनवरी को नगर में निकलने वाली वंदे मातरम यात्रा को सफल बनाने के हर वार्ड से लगभग 500 लोगों को यात्रा में शामिल करने की तैयारी है| जिसके लिये बैठक कर खाका खींचा गया|
नगर के रेलवे रोड स्थित पंडाबाग मंदिर में बैठक का आयोजन किया| जिसमे अध्यक्षता हरिश्चंद्र पाठक ने की। बैठक में कहा गया कि वंदे मातरम यात्रा इस बार ऐतिहासिक बन सके| इसके लिये प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने हर वार्ड से युवाओं को कम से कम 500 लोगों को लाने का आह्वान किया है। कानपुर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी व जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने लोगों से आह्वान किया कि हर घर में भगवा झंडा 23 जनवरी तक लग जाए जिससे कि लोगों को पता चल सके कि शहर में वंदे मातरम यात्रा निकलने को है। अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए।नारायणदत्त द्विवेदी, गुड्डू पंडित, आदित्य दीक्षित,देवेंद्र मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किये| बैठक का संचालन सौरभ मिश्रा ने किया।
बैठक की बाबू अग्निहोत्री,गौरव राजपूत,कमल तिवारी,संजय मिश्रा, सोनू शुक्ला, विशाल दुबे,शुभम दत्त मिश्रा, विनय शर्मा, प्रवीन अवस्थी,दीपक शाक्य, नितिश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।