फर्रुखाबाद: दबंगई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने से खूनी संघर्ष हो गया| जिसमे महिला सहित दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी हुये| पुलिस ने पांचो का मेडिकल परीक्षण कराया| वही दोनों पक्षों ने पुलिस को जबाबी तहरीर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छाबनी निवासी अनीस पुत्र फरीद के साथ मोहल्ले के ही शरद कुमार पुत्र अनिल कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी| देखते ही देखते खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गये| शरद कुमार पुत्र अनिल कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने घर पर बैठा था| तभी मोहल्ले के वसीम,ताहिर पुत्र फरीद व पांच-छ अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी| जब विरोध किया तो मारपीट की| मारपीट के दौरान फायरिंग करने का प्रयास किया लेकिन कारतूस मिस हो गया|
वही दूसरे पक्ष से मो० वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पड़ोस में जरदोजी के कारखाने में शरद कुमार काम करता है दोपहर को शरद उससे छिटाकसी करके गाली-गलौज कर रहा था| तभी शरद मारपीट करने लगा| मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें हटा दिया| कुछ देर बाद शरद पुत्र अनिल, जीतू, कमल व धरम पुत्र रामचन्द्र आ गये| उन्होंने लाठी-डंडो व हांकी से हमला कर दिया| पुलिस ने मामले में वसीम, उसके भाई आरिफ व माँ नूरजंहा, लहीक अहमद पुत्र नासीर अहमद व दूसरे पक्ष के शरद कुमार,धर्मेन्द्र पुत्र श्रीराम चन्द्र का मेडिकल कराया| शरद कुमार की तरफ से हिन्दू महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी व वसीम के पक्ष से आमिर खालिफ पंहुचे|
कार्यवाहक कोतवाल श्रीकान्त यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|