फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में महिला शिक्षा पर बल दिया गया| छात्राओ को सलाह दी गयी की वे अपने जीवन में शिक्षा के प्रति जागरूक रहे| क्योंकि छात्रायें ही देश का भविष्य तय करती है|
एनएकेपी डिग्री कालेज में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया| सह जिला प्रमुख डाक्टर आलोक बिहारी शुक्ला ने कहा कि छात्राएं ही भारत का भविष्य निर्माण करती है| 21वीं सदी में यदि भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा तो उसमें छात्राओं की अहम भूमिका रहने वाली है। डाक्टर पारूल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जो भी परिस्थितियां हम लोगों के सामने आती हैं उनसे निपटने व उनकी जानकारी प्राप्त कर उस पर लोगों के बीच जाकर चर्चा करना है। यदि इस तरह से छोटे छोटे विषय उठाए जाएं वो भी छात्राओं के द्वारा तो छात्राओं के प्रति कुंठित सोच को खत्म किया जा सकता|
आकाश बाजपेयी,शिवम कुशवाहा,रोहित शर्मा, अंकित दुबे, आकाश कुशवाहा,मयंक शाक्य, विपिन शाक्य, सौरभ कश्यप, रचित शर्मा, आदि मौजूद रहे