बीएसएनएल इम्पलाईज युनियन ने जश्न मनाकर NFTE की पोल खोली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली केंद्र में भी लगातार चौथी बार भारी मतों से जीत होने पर बीएसएनएल इम्पलाईज यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी में जश्न मनाकर लड्डू बांटे|

यूनियन के जिला सचिव एमसी अवस्थी की अगुवाई में अन्य पदाधिकारी व सदस्य बीएसएनएल कार्यालय के सामने एकत्र हुए| फूल मालाओं से श्री अवस्थी की जोरदार स्वागत कर यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाए गए| यूनियन के अध्यक्ष राम औतार गंगवार ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए NFTE की झूंठी विजय दर्शाकर मालाएं पहनने वालों के चेहरे बेनकाव हो गए हैं|

उन्होंने बताया कि यह चुनाव देश के ३५ सर्किलों आल इंडिया लेबिल का था न कि फर्रुखाबाद जिले का| पूरे देश के चुनाव में बीएसएनएल इम्पलाईज युनियन को १०६७०६ तथा NFTE को ८०२१४ वोट मिले है| सचिव एमसी अवस्थी ने कहा कि उनकी यूनियन कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी|

उन्होंने अधिकारियों को गुमराह न होने की सलाह देते उए कहा कि वह NFTE के दवाव में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे उनके विरुद्ध भी आंदोलन करना पड़े|

हीरालाल ने कहा कि अभी यूपी व दिल्ली जीती है लेकिन NFTE अभी नहीं तो कभी भी चुनाव नहीं जीतेगी| इस दौरान प्रदीप गंगवार, राम निवास गंगवार, रामाकंर, रामप्रकाश, ब्रजकिशोर, हरीराम आदि मौजूद रहे|