फर्रुखाबाद:14वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आगाज 7 जनवरी से मेहदी लगाओ प्रतियोगिता के साथ हो जायेगा यह आयोजन 18 जनवरी तक चलते रहेंगे| मिस फर्रुखाबाद,मिस्टर फर्रुखाबाद,मिसेज फर्रुखाबाद प्रतियोगिता का आयोजन भी 18 जनवरी को ही किया जायेगा|
युवा महोत्सव समिति की बैठक एयर होस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक रेलवे रोड में आयोजित हुई। अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे| जिसमे कहा गया कि 7 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता से महोत्सव का आगाज हो जायेगा| इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रम चलेंगे| 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से एकल डान्स ,ग्रुप डान्स,डाण्डिया, माडलिंग,मिस्टर फर्रुखाबाद , मिस फर्रुखाबाद ,मिस कानपुर रीजन,मिस उत्तर प्रदेष,मिस प्रिटी इण्डिया, मिस ग्राण्ड इण्डिया,मिस माडल एवं मिस्टर माडल ,मिस्टर उत्तर प्रदेश,मिस्टर इण्डिया,मिस्टर हैण्डसम इण्डिया,मिसेज यूपी,मिसेज इण्डिया और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया का चयन किया जायेगा।18 जनवरी को ही पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सम्मान एवं अवार्ड सरस्वती भवन रेलवे रोड फर्रुखाबाद में प्रदान किये जायेंगे।
इस दौरान संजीव मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी,पुष्पेन्द्र यादव,सच्चिदानन्द मिश्रा,डा0 श्याम लाल निर्मोही,डॉ० कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,वीरेन्द्र त्रिपाठी,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा,विवेक चतुर्वेदी,सुनील सक्सेना,,कमल किशोर मिश्रा आदि रहे|