ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद भुढ़िया भेड़ा का कोटा बहाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद:3 फरवरी| तहसील अम्रतपुर के ग्राम भुढ़िया भेड़ा में कोटेदार के विरोधियों की शिकायत पर गाँव का कोटा दूसरी ग्राम सभा से संबद्ध कर दिया गया था| गुरूवार को लगभग एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने पहले तो कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया|

जिलाधिकारी के विकास भवन सभागार में मौजूद होने की सूचना पर ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर धरना दे दिया| वहां पर मौजूद जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने ग्रामीणों का नेत्रत्व कर रहे ब्रजकिशोर मिश्रा एडवोकेट को समझाने का प्रयास किया| इसी दौरान शोर शरावा सुनकर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को जिलाधिकारी ने बाहर भेजकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए|

डीएसओ ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि कोटेदार के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत की जांच कर ली गई है कोई अनियमितता नहीं मिली है| कोटा बहाली की फाइल उप जिलाधिकारी के पास पहुँच गयी है| इस पर सीडीओ ने ग्रामीणों को आज ही आदेश करा देने का आश्वाशन देकर शांत कराया तब कहीं मामला निबटा|

उप जिलाधिकारी अम्रतपुर राम बहादुर वर्मा ने बताया कि कोटा निलंबित नहीं किया गया था केवल सम्बद्धीकरण किया गया था| सम्बद्धीकरण समाप्त कर दिया जाएगा|