3 फरवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

लड़की भगाने वाले युवक का बाप पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी कुंवरपाल शाक्य को हिरासत में ले लिया| भीखमपुरा निवासी वीरपाल की पत्नी माला को कुंवरपाल का बेटा प्रवेश बीते ४ दिन पूर्व बहला-फुसलाकर भगा ले गया है|

माला की जेठानी रामा की शिकायत पर पुलिस ने प्रवेश के न मिलने पर उसके बाप कुंवरपाल को ही पकड़ लिया|

जमीन के विवाद में पुलिस ने तीन दबोचे

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने बढपुर निवासी दिनेश कटियार व उसके भाई विनय कटियार तथा कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम मिश्रंपुर्वा निवासी मुन्नालाल जाटव को हिरासत में ले लिया|

हरदोई थाना पाली के ग्राम विर्वापुर निवासी ओमप्रकाश का कादरीगेट पर प्लाट है| दिनेश व विनय ने इस प्लाट को बिर्राबाग के शिशुपाल को बेंच दिया| विवाद होने पर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है|

किन्नर सहित महिलाओं की पिटाई

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला सेनापति निवासी अंजली किन्नर की घर में घुसकर पिटाई की गयी| उसने कोतवाली पुलिस से शिकायत की कि गुरू अंसार ने ही ५ वर्ष पूर्व किन्नर बनाया था और अब मुझे मार पीटकर शहर से भगाना चाहते हैं|

नेग बसूली को लेकर २० जनवरी को गढ़ी कोहना मोहल्ले में भी पिटाई की थी|

* उस्मान नगला निवासी मदनलाल की पत्नी भगवान् देवी व उनकी पुत्री धनदेवी व सोनी की पिटाई की गई| भगवान देवी ने गाँव के सुरेश वर्मा उनकी पत्नी रामकला व उनके बेटे रोहित के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई|

* थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारिक में रोशनलाल शाक्य की पत्नी अनीता को पीटकर घायल कर दिया गया| अनीता ने पड़ोसी मोहनलाल शाक्य उनकी पत्नी कमला, राजेन्द्र शाक्य व उनकी पत्नी शकुन्तला के विरुद्ध सूचना दज कराई|

पुलिस ने मोहनलाल को हिरासत में लेकर अनीता का डाक्टरी परीक्षण कराया|

दबंगों ने युवक की कर दी पिटाई

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला घेरशामू खां निवासी वसीम इरानी ने अपने साथियों के सहयोग से मोहल्ला गढ़ी कोहना के तौफीक की पिटाई कर दी|

छेड़खानी की शिकायत मिलने पर वसीम अपनी बहन को बाइक से ले जाने लगे| गढ़ी कोहना मोहल्ले के मोहम्मद तकी ने वसीम से तेजी से बाइक चलाने का विरोध किया था| इसी बात से गुस्साए वसीम ने मोहल्ले में जाकर रंगबाजी दिखाई|

रोडवेज बस यात्री को लूटा

फर्रुखाबाद: जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोतवाली कायमगंज के ग्राम मंगलीपुर निवासी दयाराम लोधी के पुत्र सर्वेश को लूट लिया|

सर्वेश पंजाब से घर जा रहा था| अलीगढ़ डिपो के चालक महेश ने सर्वेश को बेहोशी अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया| अर्ध बेहोशे अवस्था में सर्वेश ने बताया कि मोबाइल आदि नगदी सामान गायब है|