फर्रुखाबाद: स्वीप संस्था के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लैपटॉप का फीता काटकर किया| उन्होंने छात्राओं के फार्म 6 भी भरे|
फतेहगढ़ के जीजीआईसी कालेज में पंहुची डीएम मोनिका रानी ने छात्राओं से कहा कि इस अभियान में सहयोग कर अधिक से अधिक महिला मतदाताओ के पंजीकरण कराये| उन्होंने लैपटॉप का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया|| इसके साथ जीजीआईसी की 45 छात्राओं को फार्म 6 भी वितरण किया| सहायक नोडल आफिसर स्वीप बीएसए अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम चरण पंजीकरण अभियान 1 जनवरी 2018 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र अपना फार्म 6 भरे|
डीआईओएस कमलेश बाबू कमलेश बाबू ने कहा की विशेष तिथियों में विधालयों एवं महाविधालयों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा| जीजीआई की प्रधानाचार्य मीना यादव आदि रही|