फर्रुखाबाद: बीते कई दशको से समाजवादी का कब्जा लगातार सहकारिता पर रहा है| लेकिन इस बार सपा को अपनी गोटी फिट करना आसान नही होगा| बीजेपी पूर्व में ही समितियों के भगवा करण की योजना बना रही है| वही समाजवादी पार्टी के आला कमान ने चुनाव में पूरी दमदारी दिखाने का फरमान जारी कर दिया है|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जिला व महानग र अध्यक्ष के साथ ही महासचिव को निर्देश जारी किये है| जिसमें उन्होंने साफ़ कहा है कि सपा जिले की सभी 65 समितियों पर चुनाव लड़ेगी| पार्टी ने निर्देश दिये है की जिले की सहकारिता प् दशको से अपना कब्जा किये पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने सलाह कर तत्काल एक बैठक का आयोजन कर रणनीति बनाये|
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि लगभग सभी न्याय पंचायत स्तर पर सहकारी समितियां कार्य कर रही है| इन समितियों के प्रतिनिधियों से ही जिला सहकारी बैंक, जिला सहकारी संघ, केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष चुने जायेगे| उन्होंने जिले के नेताओ से एक बैठक कर जल्द सहकारी समितियों के चुनाव के लिये रणनीति बनाये| जिला महासचिव मंदीप यादव ने बताया की प्रदेश नेतृत्व का पत्र मिल गया है|जल्द ही एक बैठक का आयोजन कर सहकारी समितियों के चुनाव के लिये रणनीति बनायी जायेगी|