फर्रुखाबाद: जिले के सभी लेखपालों के हड़ताल पर होने के कारण तहसील सदर अम्रतपुर व कायमगंज के तहसील दिवस प्रभावित हुए| किसी भी लेखपाल ने तहसील दिवस में आये शिकायती पत्रों की जांच लेने से साफ़ मना कर दिया| तहसील दिवस में ६९ शिकायती पत्रों में मात्र दो का ही निस्तारण हो सका|
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, तहसील सदर अध्यक्ष बलवीर सिंह यादव की अगुवाई में तहसील फर्रुखाबाद परिसर में लेखपालों ने धरना दिया| लेखपालों ने सुबह ही तय कर लिया था कि कोई भी साथी तहसील दिवस के शिकायती पत्रों को जांच के लिए नहीं लेगा|
लेखपालों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि शासन एवं वित्त विभाग की सहमति के पश्चात भी पूर्व में हुए समझौते के परिपेक्ष में लंबे अंतराल के बावजूद भी राज आज्ञाएं जारीं नहीं की| बैठक में कहा गया कि जब तक राज आज्ञा जारी नहीं होगी तब तक तहसील व थाना दिवस का बहिष्कार किया जाएगा|
बैठक में ए आरके राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम बाबू श्रीवास्तव, संजय प्रताप सिंह, पप्पू सक्सेना आदि लेखपाल मौजूद रहे|