तुलाई के इंतिजार में मिल गेट पर गन्ने की लगभग 200 गाड़ियों का जमावड़ा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): सहकारी चीनी मिल उद्घाटन के बाद से ही मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण रुक रुक कर चल रही है। जिससे किसानों को कई-कई दिन मिल गेट के बाहर खड़े रहना पड़ता है। वहीं मिल के जीएम का कहना है कि कुछ गन्ना कृषकों की तिथियां बीत चुकी हैं, अब जब उनका अगली बार नम्बर आयेगा तभी गन्ना मिल में उतारा जायेगा।

रविवार को चीनी मिल गेट पर गन्ना लेकर पहुंचे  किसानों ने वहां जमकर हंगामा काटा। किसानों ने बताया कि हम लोग लगभग 26 नबम्वर से गन्ना की गाड़ियां लेकर मिल गेट पर खड़े हुए हैं। जबकि इसी तिथि को जिलाधिकारी मुथू कुमार स्वामी द्वारा उद्घाटन कर मिल का पिराई सत्र शुरू किया गया था। लेकिन इतने दिनों में आये दिन मिल की जर्जर पुरानी मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण पिराई ठीक नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि उद्घाटन से लेकर अब तक मिल लगभग 5 से 6 बार बंद हो चुकी है। जिससे हम लोगों का गन्ना मिल के अन्दर नहीं जा पा रहा है। इस ठण्डक के मौसम में हम लोग खुले आसमान के नीचे मिल परिसर में इतने दिनों से भूखे प्यासे पड़े रहने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में कई बार जीएम को अवगत कराया गया। लेकिन हम लोगों की गन्ने की गाड़ियां अभी तक ज्यों की त्यों बाहर खड़ी हुई। न जाने कब तक हम लोगों को यहां खड़े रहना पड़ेगा। यहां सबसे अधिक दिक्कत बैलों आदि के चारे की बनी हुई है।