Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल के हत्यारोपी बंदी की मौत

जिला जेल के हत्यारोपी बंदी की मौत

फर्रुखाबाद: जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद बंदी की मंगलवार देर रात मौत हो गयी| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| बुधवार को सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गैसिंगपुर निवासी 30 वर्षीय रनवीर उर्फ़ मिक्की पुत्र अरविन्द सिंह राठौर बीते 14 मई 2014 को हत्या हुई थी| पिता अरविन्द ने बताया कि घटना में पुलिस ने उसके पुत्र को आरोप बनाकर बीते 16 मई 2014 को जिला जेल भेज दिया था| लगभग तीन वर्ष से वह जिला जेल में बंद था|

अरविन्द के अनुसार उसे कैसर की बीमारी हो गयी थी| जिसका उपचार जेल प्रशासन करा रहा था| बीती मंगलवार की रात 2:30 बजे बंदी रक्षक धमेंद्र कुमार ने उसे लोहिया में भर्ती कराया| जंहा उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया| घटना की सूचना देने बंदी रक्षक मृतक के गाँव गैसिंगपुर गये और सूचना दी| जिसके बाद मृतक बंदी की माँ पिंकी, पत्नी सपना, बहन प्रियंका, चाचा सुमित पुत्री सुरैंदा आदि परिजन लोहिया अस्पताल आ गये| बुधवार को पुलिस ने बंदी मिक्की के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments