परंपरा कायम रखने को देशसेवा के ट्रेक पर दौड़े युवा

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद : सोमवार से राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में अपने पिता या भाई की देशसेवा की परंपरा को कायम रखने के लिये युवाओ ने सेना भर्ती दौड़ में हिस्सा लिया| जिसमे 450 युवाओ ने ही दौड़ निर्धारित समय में पूर्ण की| लगभग साढ़े तीन हजार उत्साही युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने में सिविल पुलिस व सैनिकों ने मोर्चा लिया|
करियप्पा कांप्लेक्स फतेहगढ़ में आयोजित 1600 मीटर की दौड़ में सुबह लगभग साढ़े चार बजे से ही भर्ती में भाग लेने आए युवाओं का जमघट सिखलाईट बैरियर पर एकत्रित हो गया| धक्का-मुक्की कर रहे युवाओं को कई बार डंडे फटकार कर खदेड़ना पड़ा।सैनिकों ने दूर दराज से आए युवकों को लाइन में लगाकर लंबाई व वजन की माप के बाद करियप्पा कांप्लेक्स के मार्श¨लग एरिया में प्रमाणपत्रों की जांच के लिए भेजा।1600 मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होती है। सैन्य अधिकारियों ने 50-50 के बैच में दौड़ाया गया। सेना के प्रवक्ता के अनुसार कुल 450 युवा की इस दौड़ को निर्धारित समय में पूर्ण कर सके| उनका कहना है कि भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को रिलेशनशिप प्रमाणपत्र के अलावा शैक्षिक योग्यता, आयु व मूल निवास प्रमाणपत्र लाना होता है। वही आयु 17 से 21 वर्ष जे मध्य होना चाहिए|