गहमा-गहमी के बीच सिम्बल मिला, प्रत्याशियों के प्रचार में तेजी

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव के तहत शनिवार को अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों कों चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इसके साथ ही चुनाव प्रचार दोपहर बाद से ही तेज हो गया है।
जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये| सुबह से ही चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर कलेक्ट्रेट में गहमा गहमी रही । उसके बाद प्रत्याशी चुनावी क्षेत्र में चले गये। सिम्बल आवंटन में जहां प्रमुख राजनीति पार्टी प्रत्याशियों को पार्टी सिम्बल मिले। वहीं निर्दल प्रत्याशियों को विभिन्न प्रकार के चिन्ह दिए गए। कई महिला प्रत्याशियों को घुघंट में सिम्बल लेते देखा गया| फिलहाल अब चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद से प्रत्याशी उसे लेकर मैदान में कूद गये है| और मतदाताओ को अपने-अपने तरीके से रिझाने के प्रयास में भी जुट गये है|
सपा की महिला वार्ड सदस्य प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर रार
सपा की टिकट से वार्ड 8 से चुनाव की तैयारी में जुटी विमला देवी पत्नी पप्पू ने पर्चा निरस्त होने पर आपत्ति की| जिसके समर्थन में जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव गये| विमला ने एक अफसर पर पर्चा निरस्त करने को लेकर 20 हजार रूपये मांगने का आरोप जड़ा| जिस पर काफी देर गहमा-गहमी बनी रही|