फर्रुखाबाद: शराब के ठेके पर शराब पी रहे कुछ लोगो को पुलिस द्वारा लाठी पटक कर भागने और ठेका कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में भीड़ भड़क गयी |आक्रोशित लोगो ने मुख्य मार्ग जाम किया| सूचना पर जब प्रभारी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ पंहुचे तो भीड़ आक्रोशित होकर पथराव करने लगी| जिस पर पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया| जिसने आग में घी का काम किया| भीड़ पुलिस कर्मियों पर हावी हो गयी| जिसके साथ प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मियों ने ठेके के भीतर बंद होकर जान बचाई| भीड़ ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी कर दी और प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी भी तोड़डाली|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढीलाबल में देशी शराब का ठेका है| जिस पर सेल्स मैंन विनित पुत्र राकेश व कैंटीन संचालक राहुल पुत्र वेदराम शाक्य निवासी गढिया ढीलाबल मौजूद थे| कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे| तभी बधार चौकी इंचार्ज संजय यादव डायल 100 की गाडी से उधर से गुजरे| विवाद होता देख वह पुलिस कर्मियों सहित नीचे उतर आये और झगडा कर रहे लोगो को खदेड़ दिया और सेल्स मैंन व कैटीन वालो को हिदायत दी और चले गये|
मामले की सूचना ग्रामीणों को होने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण ठेके पर पंहुचे और ठेके के सामने पत्थर सड़क पर डालकर जाम लगा दिया| तभी किसी ने प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार को सूचना दी की ठेके से डायल 100 के पुलिस कर्मी मारपीट कर 12 हजार रूपये लूट ले गये है| घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे तो उन्होंने जाम लगाये लोगो पर लाठी चला दी| जिससे भीड़ भड़क गयी| ग्रामीण आक्रोशित हो गये| उन्होंने पथराव शुरू कर दिया|
अपने को फंसता देख प्रभारी निरीक्षक व दरोगा आरके शर्मा व दरोगा भानू प्रकाश सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने ठेके में घुसकर शटर बंद कर लिया| ग्रामीणों ने ठेके में आग लगाकर पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया| घटना की सूचना मिलने पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ शरद चन्द्र शर्मा, शहर कोतवाल अनूप निगम, जहानगंज थानाध्यक्ष संजय गुप्ता, फतेहगढ़ कोतवाल दधिबल तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये|
एएसपी के काफी समझाने के बाद डरे पुलिस कर्मी बाहर निकले| पुलिस ने बाद में गाँव में घुसकर ग्रामीणों को खदेड़ा और सेल्समैंन उसके भाई अमित शुक्ला व कैंटीन संचालक राहुल को हिरासत में ले लिया| एएसपी ने बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|